रांची. झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम, रांची के डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग के तीसरे वर्ष के तीन छात्रों कु. गुनगुन सिंह, रोशन कुमार और प्रवीण कुमार का चयन आईआईटी गांधीनगर में इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए किया गया है। इस इंटर्नशिप के तहत ये छात्र आईआईटी गांधीनगर के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड क्रिएटिव लर्निंग में आईआईटी के नवोदित इंजीनियरों और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करेंगे।
झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम और आईआईटी गांधीनगर के बीच हुए इस सहयोग का उद्देश्य दोनों संस्थानों के छात्रों को एक साथ काम करने का अवसर देना है, ताकि वे वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए नए-नए नवाचारों पर काम कर सकें। इन छात्रों की इंटर्नशिप 1 नवंबर 2024 से शुरू होगी।
पिछले वर्ष भी झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम, रांची के दो छात्रों का चयन इस प्रतिष्ठित इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए हुआ था, जिसने उन्हें अपने ज्ञान और कौशल को समृद्ध करने का अवसर प्रदान किया। इस वर्ष चयनित सभी छात्रों को झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम, रांची के प्रधानाचार्य महेश कुमार गुप्ता ने ज्ञानवर्धक और सफल अनुभव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
यह इंटर्नशिप न केवल छात्रों के लिए व्यावहारिक ज्ञान का एक महत्वपूर्ण अवसर है, बल्कि नवाचार और कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।