Ranchi : राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम साईं विहार कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। एक पक्ष के लोगों ने युवक को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। इसको लेकर एक पक्ष के तरफ से सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Deoghar : पेड़ के सहारे फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस…
Ranchi : कचरा फेंकने को लेकर विवाद में मारपीट
घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मधुकम साईं विहार कॉलोनी में रहने वाले मीना तिर्की के घर के गेट के पास एक युवक कचरा फेंक रहा था। मीना ने उसे कचरा फेंकने से मना किया। कुछ देर के बाद युवक कुछ लोगों को लेकर घर में घुसे और मारपीट करने लगे। इसके साथ ही लोगों ने घर में तोड़फोड़ भी की है।
ये भी पढ़ें- Ramgarh Breaking : रांची से महाकुंभ जा रही बस में अचानक लगी आग से मची अफरातफरी…
मारपीट की इस घटना में महिला के पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गया। युवक का सर फूट गया है जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद महिला ने अपने पड़ोसी सहित कुल 8-10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।