Highlights
Ranchi Traffic Change : पूर्व मुख्यमंत्री व दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म कार्यक्रम के मद्देनजर 16 अगस्त 2025 को ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किया गया है। कार्यक्रम रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में आयोजित होगा, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गणमान्य व्यक्ति और आमजन पहुंचने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : बाइपास रोड पर भीषण सड़क हादसा, युवक को कार ने मारी जोरदार टक्कर, गंभीर…
Ranchi Traffic Change : सुबह 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक वाहनों का प्रवेश वर्जित
लोगों के बड़े हुजुम को लेकर रांची पुलिस अधीक्षक (यातायात) कार्यालय द्वारा दो प्रमुख मार्गों पर मालवाहक वाहनों के परिचालन पर अस्थायी रोक लगाई गई है। निर्धारित ट्रैफिक प्लान के अनुसार, 16 अगस्त को सुबह 06:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक ओरमांझी ब्लॉक चौक से सिकिदिरी होते हुए गोला (रामगढ़) जाने वाले मार्ग पर छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का 10वां दिन, सीएम हेमंत सोरेन ने निभाई रस्में
इसी तरह, सिल्ली और मुरी होकर गोला की ओर जाने वाले मार्ग पर भी मालवाहक वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।यह निर्णय सुरक्षा और यातायात सुगमता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का अनुरोध किया है।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–