रांची: 2024 में रांची रेल मंडल ने यात्रियों को कई नई सुविधाओं और ट्रेनों का तोहफा दिया। हावड़ा, पटना, और बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेन के अलावा, 30 दिसंबर तक रांची-मदार (अजमेर) वाया जयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया।
कुंभ मेले के मद्देनजर विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। इस साल 800 से ज्यादा नए कोच विभिन्न ट्रेनों में जोड़े गए, और स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विकास योजनाएं शुरू की गईं। 2025 में रांची रेल मंडल से नई ट्रेनों के संचालन की योजना तैयार की जा रही है।
6 दिसंबर को हुई डीआरयूसीसी (डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी) की बैठक में रांची से लखनऊ, अयोध्या, अमृतसर-चंडीगढ़, और लोहरदगा के लिए नई ट्रेनों की जरूरत पर चर्चा हुई। इन प्रस्तावों को रेलवे मुख्यालय भेजा गया है।
आगामी वर्ष में झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12825) का विस्तार आनंद विहार से जयपुर तक किए जाने की संभावना है। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। इसके अलावा हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन (08185) का नियमित परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। अहमदाबाद और अमृतसर के लिए भी नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव है।
यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए, यह योजनाएं रांची को रेलवे नेटवर्क का और मजबूत केंद्र बनाएंगी। 2025 में रांची के यात्रियों के लिए यह नए साल का तोहफा साबित होगा।