Ranchi– बुढ़मु थाना क्षेत्र में एक रेप पीड़िता द्वारा शौच के वक्त बच्चे जन्म और उसके बाद लोक लाज के डर से नवजात को सिमेंट के बोरे में ढक कर चले जाने की खबर आयी है.
पीड़िता कुछ देर बाद फिर से वापस आयी और बच्चे को बोरे से बाहर निकाल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि बुढ़मू थाना क्षेत्र की पीड़िता के साथ हजारीबाग निवासी सुंदर ठाकुर ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया था. जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गयी.
पीड़िता को जब पेट में दर्द हुआ तो वह शौच के लिए गयी और इसी दौरान ही पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया.
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी सुंदर ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.