RANCHI DESK : भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और अन्य विनियमित संस्थानों के लिए नियमित तौर पर केवाईसी अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही आरबीआई ने वित्तीय संस्थानों को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक ग्राहकों के खिलाफ केवाईसी अपडेट करने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने की सलाह भी दी है. केन्द्रीय बैंक ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर व्याप्त अनिश्चितता को देखते हुए ऐसा किया है.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया फैसला
आरबीआई ने कोविड-19 के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए यह फैसला किया है. केवाईसी के तहत ग्राहकों को अपने पहचान और एड्रेस का प्रमाण देना होता है. इससे पहले आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया था कि अगर खाताधारक 31 दिसंबर तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं करवाते हैं तो बैंक उनके खाते को सीज कर सकता है. लेकिन अब बैंक अकाउंट होल्डर्स को बड़ी राहत मिली है.
हर दो साल में केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य
बता दें कि केवाईसी की जरूरत सिर्फ बैंकिंग में ही नहीं बल्कि पैसों के लेनदेन और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सभी सेवाओं में पड़ती है. जानकारों के मुताबिक, कम जोखिम वाले खाताधारकों को 10 साल में एक बार केवाईसी अपडेट कराने की सलाह दी जाती है. जबकि ज्यादा जोखिम वाले खाताधारकों को हर दो साल में केवाईसी कराने लिए कहा जाता है.
केवाईसी के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत
केवाईसी रिजर्व बैंक द्वारा संचालित एक पहचान प्रक्रिया है. जिसकी मदद से बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट ग्राहकों की जानकारी रखते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है. जिसमें पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड या पैन कार्ड शामिल है.
घर बैठे करा सकते हैं अपना केवाईसी अपडेट
मौजूदा समय में केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. अब ऑनलाइन तरीकों से ही केवाईसी कराया जा सकता है. इसके बावजूद कई लोग अभी तक केवाईसी अपडेट नहीं कराये हैं. ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ती संख्या को देखते हुए जालसाज लोगों को केवाईसी का हवाला देकर फोन कॉल पर जरूरी जानकारी इकट्ठा कर उनके बैंक खातों को साफ कर दे रहे हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम सभी के लिए जरूरी है कि जितना जल्दी हो सके अपना केवाईसी अपडेट करा लें. साथ ही ध्यान रखे कि केवाईसी से जुड़े किसी भी फोन कॉल पर अपने बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी शेयर ना करें.
RBI Monetary Policy : RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, जानिये आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर