हजारीबागः चतरा जिला के सिमाने पर स्थित बलबल का गर्म कुंड नए साल में लोगों को छुट्टियां मनाने वालों के लिए खासा पसंदीदा जगह बन रहा है। बलबल के गर्म कुंड में स्नान करने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं।
गर्म कुंड के पानी से नहाने से चर्म रोग ठीक हो जाता है
बता दें कि इस बलबल स्नान का बुद्ध कालीन इतिहास भी रहा है और यहां पाल कालीन अवशेष भी प्राप्त हुए हैं। यहां के ग्राम कुंड से लगातार 365 दिन 50 डिग्री सेल्सियस तापमान का पानी बाहर निकलता है। इस गर्म कुंड के पानी से नहाने से चर्म रोग ठीक हो जाता है।
ये भी पढ़ें- स्कॉर्पियो के खातिर शादीशुदा युवती की हत्या
सिर्फ यहीं नहीं गर्म कुंड का पानी पीने से गैस की समस्या से निजात मिलता है। इसके साथ ही वहां मौजूद बागेश्वरी मंदिर में लोग नए साल में दर्शन को भी पहुंच रहे हैं।