रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड के बाहर रोड पर ऑटो चालकों से मारपीट व जान मारने
की धमकी देकर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है.
इस संबंध में ट्रैफिक के जमादार के बयान पर ठेकेदार मो साजिद खान व अन्य के खिलाफ
लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मामला प्रकाश में आने के बाद ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने मामले की जांच करायी थी, जांच में मामला सही पाया गया.
जांच में पाया गया कि ठेकेदार साजिद खान व उनके सहयोगियों द्वारा ऑटो चालकों से
जबरन मारपीट कर अवैध वसूली की जा रही है.
खादगढ़ा बस स्टैंड की मुख्य संवेदक सानिया इरफान है.
जबकि सानिया इरफान पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
पुलिस द्वारा संवेदक साजिद खान को बताया गया है.
जबकि साजिद खान मुख्य संवेदक नहीं है