सीयूजे में पीएचडी एंट्रेस  को लेकर कल से रजिस्ट्रेशन 

सीयूजे में पीएचडी एंट्रेस को लेकर कल से रजिस्ट्रेशन

रांची: झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयूजे) से पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का शिड्यूल जारी कर दिया गया है।

इच्छुक छात्र 21 मार्च से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिट्रेशन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि एडमिशन के लिए इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

लेकिन नेट जेआरएफ और राष्ट्रीय स्तर पर फेलोशिप के लिए चयनित अभ्यर्थी केंद्रीय विश्वविद्यालय रिसर्च एंट्रेस टेस्ट (CUJRET-2024) से मुक्त रखा गया है।

लेकिन इनका एडमिशन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। पीएचडी प्रवेश परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 100 अंकों के सवाल होंगे, जिसमें 50 अंक के सवाल रिसर्च मैथडोलॉजी से होंगे।

वहीं 50 अंक के सवाल संबंधित विषय से होंगे, जिसमें अभ्यर्थी आवेदन दिया है। बताते चलें कि पीएचडी प्रोग्राम 22 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित किए जाएंगे।

Share with family and friends: