रांची: जेसीईसीईबी द्वारा बीएड, एमएड, बीपीएस और एमपीएड कोर्स (शैक्षणिक वर्ष 2024-26) में एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड काउंसिलिंग का शिड्यूल जारी कर दिया गया है।
एंट्रेंस एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। जेसीईसीईबी की वेबसाइट पर उपरोक्त कोसों में एडमिशन को लेकर गुरुवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीट अलॉटमेंट के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।
इसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई है। वहीं 26 और 27 जुलाई को सीट च्वाइस फिलिंग में संशोधन किया जा सकेगा। 30 जुलाई को प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। जबकि 31 जुलाई से सात अगस्त तक संबंधित कॉलेजों काउंसिलिंग के लिए निबंधन शुल्क वेरिफिकेशन और एडमिशन होगा
बताते चलें कि बीएड, एमएड, बीपीएड और प्रोविजनल कोर्स में एडमिशन के लिए 21 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट 27 मई को जारी किया गया था। इस प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर काउंसिलिंग में सीट आवंटित की जाएंगी।