दो दिनों तक गर्मी से राहत 15 के बाद फिर बढ़ेगा पारा

दो दिनों तक गर्मी से राहत 15 के बाद फिर बढ़ेगा पारा

रांची: दो दिनों तक झारखंड के लोगो को गर्मी से रातम मिलेगी,बंगाल की खड़ी में बने निम्न दबाव के कारण राज्य का तापमान में कमी आयी है.

इस मामले में मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार अप्रैल महिने में तापमान कम और अधिक होता रहेगा. राजधानी और आसपास के क्षेत्रों मे आनेवाले दो दिनों तक बादल छाये रहने की की संभावना के साथ कहीं-कही बारिश की भी उम्मीद जताई गई है.

इसी कारण आम लोगों को दो दिनों तक गीर्मी से राहत मिल सता है। 15 अप्रैल से मौसम में एक बार फिर से बदला देखने को मिलेगा तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, यह स्थित आने वाले 18 अप्रैल तक रहने की संभाना है.

इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 38 तथा अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंचने की उम्मीद है, मौसम विभाग के अनुसार, 14 अप्रैल को राज्य कोल्हान तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं- कहीं बारिश हो सकती है, इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.

इधर, झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक टर्फ बनने के कारण शुक्रवार को देवघर, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू आदि इलाकों में हवा के साथ छिटपुट बारिश हुई.

Share with family and friends: