धनबादः धनबाद जेल में बन्द पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में शूटर से गैंगस्टर बने अमन सिंह को 9 गोली मारने वाले शूटर सुंदर महतो उर्फ रोहित यादव को आज जेल भेज दिया गया। वह पिछले 5 दिनों से धनबाद पुलिस की रिमांड पर था।
पूछताछ के दौरान रोहित ने पुलिस के समक्ष किये कई खुलासे
पूछताछ के दौरान रोहित ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं। जो इस हत्याकांड के गुत्थी सुलझाने में अहम कड़ी साबित हो सकती है। हालांकि धनबाद पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है।
वहीं दूसरी ओर धनबाद पहुंचे जेल आईजी ने जांच के दौरान जेल अधीक्षक को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने का दोषी पाया। उनके ऊपर अनुशासनहीनता, जेल मैनुअल का पालन करने में असफल रहने समेत कई अन्य मामलों को लेकर जल्द कार्रवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान पहुंचे रामगढ़ स्थित रजरप्पा मंदिर कहा-2024 में एनडीए लायेगी 400 से ज्यादा सीटें
कभी भी आ सकता है जेल अधीक्षक के निलंबन की सूचना
जय आईजी उमाशंकर सिंह ने जेल अधीक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की है। CMO पूरे मामले को देख रहा है, वहां से कभी भी निलंबन की सूचना आ सकती है।