पटना : लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है। राजद पार्टी ने आज परिवर्तन पत्र जारी बिहार की राजनीति में टेंशन बढ़ा दी है। सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हावी हो गए हैं। जदयू, बीजेपी के बाद अब लोजपा (रामविलास) की पार्टी भी हमलावर हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाजीपुर से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान राजद के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है।
चिराग पासवान ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह एक करोड़ नौकरी देने की बात करते हैं तो लंबे समय तक तेजस्वी के परिवार के लोग सत्ता में थे और उसे वक्त नौकरियां कैसे बांटी गई थी वह किसी को बताने का जरूरत नहीं है। चिराग पासवान ने कहा कि चुनावी समय में वादे बड़े-बड़े किए जाते हैं लेकिन जब असलियत तब पता चलता है जब लोग सत्ता में आते हैं तो बहाना बनाना शुरू कर देते हैं।
चिराग ने कहा कि हकीकत तो यह है कि लोकसभा की चुनाव हो रही है और बिहार की जनता ने यह मन बना लिया है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना है। चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप ही के परिवार के दो-दो सदस्य बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जो वादे किए जा रहे हैं अगर वह पूरा कर देते तो आज बिहार पिछड़ा राज्य के श्रेणी में नहीं रहता। अब ये बात सबको समझ में आ गया है कि इनके खाने के दांत कौन से और दिखाने के दांत कौन से हैं।
यह भी पढ़े : सम्राट का तेजस्वी पर तंज, कहा- 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर कितनी लेंगे जमीन
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट