पटना : बिहार बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर हर रोज पार्टी की तरफ से कोई न कोई नेता प्रेस कांफ्रेंस करते हैं। आज के प्रेसवार्ता को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व मंत्री रेणु देवी मीडिया को संबोधित की। रेणु देवी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया है। रेणु देवी ने तेजस्वी यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुजुर्ग के कहने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के तरह क्या तेजस्वी काम करते हैं। तेजस्वी लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी सभा को ठीक तरीके से संबोधित नहीं कर पा रहे हैं।
मंत्री रेणु देवी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लगातार कई-कई स्वभाव को एक दिन में संबोधित कर रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव बीजेपी के मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी के मुद्दे पर जनता उन्हें वोट दे रही है। विपक्ष के मुद्दे पर जनता को विश्वास नहीं है। तेजस्वी यादव को मोदी फोबिया हो चुका है। तेजस्वी मोदी से बौखला गए हैं। राजद विदेशी उम्मीदवार को सिंगापुर से बुलाकर चुनाव लड़ाने में लगी हुई है। तब से राजद के नेता विदेशी भाषा बोलने में लगे हैं।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राजकुमार यानी की राहुल गांधी को मोदी की एक महिला सिपाही से लड़ने की हिम्मत नहीं हो रही है। इसलिए राहुल अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं वह रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को लालू प्रसाद यादव ने राजनीति से दूर करने की कोशिश की है। तेजस्वी के अंदर मोदी को लेकर कितना नफरत है यह चुनावी रैली में देखने को मिल रहा है। वह उनकी उम्र को लेकर बातें कर रहे हैं। बिहार में लालू प्रसाद यादव के राज्य में गांव-गांव में नरसंहार का दौर चला था।
बता दें कि राजद के राज्यसभा सांसद मीसा भारती से रेणु देवी ने सवाल किया। उन्होंने कहा कि मीसा एमबीबीएस की डिग्री ली तो है कितने लोगों का इलाज किया है। मीसा भारती के पति मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे हुए हैं। अनंत सिंह के पैरोल पर बाहर निकलने पर रेणु ने कहा कि वह बीमार है मुझे दिखाई दे रहा है। इलाज करने के लिए बाहर निकले हुए हैं। उनके बारे में लोग बिना वजह के फालतू बातें कर रहे हैं। मुकेश सहनी किस मुंह से अपने समाज का वोट मांग रहे हैं। सहनी ने अपने समाज के किस व्यक्ति को टिकट दिया है। मुकेश सहनी को मल्लाह समाज को किस आधार पर वोट मिलेगा अभी तक अपने समाज के लिए क्या किया है।
यह भी पढ़े : रैली Live : दरभंगा ने ठाना है मोदी को फिर से बनाना है पीएम
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट