शिक्षकों की आकलन परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित

रांची: पहली बार आयोजित हुई पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित होगा। इस परीक्षा के परिणाम का अंतिम रूप जैक द्वारा दिया जा रहा है। संभावना है कि आने वाले दस दिनों के भीतर जैक परिणामों को जारी कर देंगे। जैक के अध्यक्ष, अनिल कुमार महतो ने इस बारे मे जानकारी देते हुए बताया है कि पारा शिक्षक से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों की आकलन परीक्षा के आयोजन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।

इस परीक्षा को 30 जुलाई को आयोजित किया गया था, और इसके बाद विद्यार्थियों से न केवल प्रश्नों के उत्तर मांगे गए, बल्कि उनके ओएमआर शीट को भी वेबसाइट पर जारी करके उनके प्रश्नों के बारे में जानने की सुझाव दिया गया था।

महतो ने यह भी बताया कि पहले जैक के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रलोभन देने का प्रयास किया गया था, लेकिन जब इसकी जानकारी मिली, तो जैक ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया और परीक्षा प्रणाली को पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित किया।

आकलन परीक्षा के परिणाम को अगले 10 दिनों के भीतर घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में राज्य के विभिन्न जिलों में 30 जुलाई को 81 केन्द्रों पर लगभग 43,000 सहायक अध्यापकों ने भाग लिया था। कक्षा 1 से 5 तक 36,000 और कक्षा 6 से 8 तक 7,000 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोपों के चलते दो दर्जन से अधिक सहायक अध्यापकों को निष्कासित कर दिया गया था। इस आकलन परीक्षा में शिक्षकों को 150 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे, और पास होने पर उनके मानदेय में 10% की वृद्धि की जाएगी।

जिन शिक्षकों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं की, उन्हें तीन अवसर प्रदान किए जाएंगे ताकि वे पुनः परीक्षा दे सकें। इस तरीके से राज्य में चार आकलन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, और इसमें एक परीक्षा आयोजित हो चुकी है जबकि तीन अब शेष हैं।

Share with family and friends: