पटना: राजधानी पटना में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएँ घट रही है जिससे अब लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है। एक बार फिर चोरों ने राजधानी पटना में एक घर में घुसा कर करीब 12 लाख रूपये की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के त्रिलोकी नगर की है जहां चोरों ने एक घर में घुस कर करीब 7 लाख रूपये मूल्य के जेवर और 5 लाख रूपये मूल्य के पीतल और कांसा का बर्तन, महँगी साड़ियाँ समेत कई अन्य सामानों की चोरी कर ली। मामले में पीड़ित अरुणाचल प्रदेश के Retired शिक्षक के घर में चोरों ने घुस कर चोरी कर ली।
Highlights
यह भी पढ़ें – School बना रणक्षेत्र, शिक्षक ने छात्र और उनके अभिभावक समेत जनप्रतिनिधि पर भी…
Retired शिक्षक के घर चोरी –
घटना के बारे में Retired शिक्षक के पीड़ित परिवार ने बताया कि रात में सभी लोग सोये हुए थे, सुबह जब जगे तो घर के दरवाजे बाहर से बंद थे। फिर पड़ोसी को फोन कर दरवाजा खुलवाया और घर की छानबीन की तो पता चला कि चोरों ने घर से सारा सामान चोरी कर लिया है। Retired शिक्षक के पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी अगमकुआं थाना की पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– Paper Leak मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को रिमांड पर लेगी EOU, कोर्ट में…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट