संत जेवियर कॉलेज में रीयूनियन, सालों बाद मिले पुराने दोस्त, पुरानी यादों में खोए

रांचीः किसी ने सच ही कहा है कि दोस्ती की कोई उम्र नहीं होती. चाहे उनके बीच सालों तक कोई बातचीत और मुलाकात न हो, लेकिन वर्षों बाद भी अगर दोस्त मिल जाएं तो दोस्तों की महफिल जमते देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही नजारा संत जेवियर कॉलेज में आयोजित 1994-1999 बैच के प्रथम रियूनियन कार्यक्रम का रहा.

दोस्तों की महफिल सजी तो पुराने किस्सों का दौर भी चला. कॉलेज की कई पुरानी यादें साझा भी हुईं. इस दौरान दोस्तों के कई बार चेहरे खिले तो कई बार पलकें खुशी से भीग गईं. दशकों बाद पुराने दोस्त यहां मिले तो, एक दूसरे को गले से लगाकर यही कहा कि हमारा दोस्ताना इसी तरह ताउम्र सलामत रहे.

संत जेवियर्स कॉलेज में 1994-1999 बैच का रियूनियन

संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे नाम रोशन

संत जेवियर कॉलेज के प्राचार्य फादर नाबोर लकड़ा ने कहा कि दुनिया के कोने-कोने में संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थी नाम रोशन कर रहे हैं. यहां के विद्यार्थी जहां भी जाएं, समाज के लिए कार्य करते रहें. कार्यक्रम में काफी संख्या में देश के हर हिस्से से कॉलेज के पूर्ववर्ती विद्यार्थी मिले. सांस्कतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों के माध्यमों से आयोजन में चार चांद लगा रहा. कुल मिलाकर इस दिन को दोस्तों ने यादों में समा लिया.

reunion in st xaviers college

बैच के दिवंगत साथियों को दी गई श्रद्धांजलि
रीयूनियन के दौरान बैच के 13 दिवंगत साथियों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. रीयूनियन के उद्देश्यों पर मुकुल एक्का ने प्रकाश डाला. कार्यक्रम में सुशील राजगढ़िया, अजय श्रीवास्तव, एरोक्स के अलेक्स एक्का, फादर अजित मिंज सहित करीब 400 विद्यार्थी अपने परिवार के साथ उपस्थित थे.

Share with family and friends: