RG Kar Case Update : संदीप घोष के करीबी प्रसून चट्टोपाध्याय ईडी की हिरासत में

ईडी की हिरासत में प्रसून चट्टोपाध्याय

डिजीटल डेस्क : RG Kar Case Updateसंदीप घोष के करीबी प्रसून चट्टोपाध्याय ईडी की हिरासत में। बीते 8-9 अगस्त को कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर की घटना के तूल पकड़ने के बाद पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों ने का शिकंजा तेजी से कसने लगा है।

शुक्रवार की सुबह ईडी ने डॉ. संदीप घोष के काफी करीबी माने जाने वाले प्रसून चट्टोपाध्याय को अपराह्न करीब 2 बजे हिरासत में ले लिया।

उत्तर 24 परगना के सुभाषग्राम से हुई नई गिरफ्तारी

ईडी ने प्रसून से उनके उत्तर 24 परगना जिले के सुभाषग्राम स्थित आवास पर सुबह करीब 7 बजे रेड किया था और 7 घंटे की मैराथन जांच के बाद प्रसून को अपने हिरासत में लेकर घर से बाहर निकली।

RG Kar की घटना से नाराज चल रहे लोगों ने हिरासत में RG Kar केस में नए आरोपी की गिरफ्तारी को देखते ही उल्लास में शोर मचाने लगे। न्याय की मांग करते हुए लोगों ने नारेबाजी भी शुरू कर दी।

नेशनल मेडिकल कॉलेज के मुलाजिम हैं प्रसून चट्टोपाध्याय

भ्रष्टाचार के मामलों की जारी जांच के क्रम में सीबीआई की जारी कार्रवाई के बाद अब शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने शुक्रवार को डॉ. संदीप घोष के कई करीबियों पर एक साथ छापा मारा। इससे RG Kar की घटना को लेकर जारी नाराज चल रहे लोगों को और बल मिला है।

लोग अब ईडी की कार्रवाई पर भी लगातार सामने आ रहे तथ्यों को जानने में जुटे हैं कि डॉ. संदीप घोष का सिंडिकेट कहां तक और कैसे-कैसे फैला था। इस बीच मिली जानकारी मुताबिक, ईडी ने सुभाषग्राम से जिस प्रसून चट्टोपाध्याय को हिरासत में लिया है, वह कोलकाता के नामी नेशनल मेडिकल कॉलेज के मुलाजिम हैं।

प्रसून उसी कॉलेज में डॉटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं लेकिन ड़ॉ. संदीप के खास राजदारों में से एक बताए जा रहे हैं।

Share with family and friends: