राजद ने बुलाई पार्टी महासचिवों की बैठक, जगदानंद करेंगे अध्यक्षता

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपनी सक्रियता बढ़ाएगा। पार्टी आने वाले दिनों में जिन कार्यक्रमों के और उन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी उसे निर्धारित करने और भावी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने में जुट रही है। राजद ने अपने सभी महासचिवों की एक बैठक 23 नवंबर को राजद कार्यालय में बुलाई है। सभी महासचिवों को कल होने वाली बैठक की सूचना भेज दी गई है। निर्देश दिए गए हैं कि सभी महासचिवों और कार्यालय प्रभारी इसमें निश्चित रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पारित आरक्षण बिल को लेकर भी पार्टी में विचार मंथन होगा। महासचिवों की बैठक के बाद आरक्षण बिल को लेकर पार्टी लोगों के बीच जाएगी और बताएगी की किस प्रकार राज्य सरकार ने दलितों पिछड़ों के लिए आरक्षण के दायरे को बढ़ाकर के 65 प्रतिशत तक किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार की दूसरी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा जो सीधे लोगों के लाभ से जुड़ी हुई है। पार्टी प्रवक्ता चित्ररंजन गगन ने एक सवाल पर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल नहीं होंगे, इसके बाद होने वाली बैठक में इन दोनों नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

आफताब आलम की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: