मोहनिया/नवादा : कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से आज यानी 20 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी श्वेता सुमन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार मोहनिया विधानसभा की जनता बदलाव के मूड में है। बक्सर लोकसभा के सांसद सुधाकर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में राजद की सरकार बनने जा रही है और कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर राजद का परचम लहराएगा।
कैमूर जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है
कैमूर जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है। अधिसूचना जारी होने के आठवें दिन आज मोहनिया विधानसभा में नामांकन का खाता खुला। राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी माताएं, बहनें और अभिभावक अपने बेटे को आशीर्वाद दें। इस परिवर्तन की लड़ाई में मेरा साथ दें। मेरी लड़ाई मोहनिया से भ्रष्टाचार मिटाने की लड़ाई है। राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने आगे कहा कि इस बार मोहनिया विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन रोकना और रोजगार सृजन उनके मुख्य चुनावी मुद्दे होंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि जनता का पूरा समर्थन और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है।
RJD प्रत्याशी के रूप में पूर्णिमा देवी ने कराया नामांकन
आपको बता दें कि नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्णिमा देवी ने नामांकन कराया। नवादा आज गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्णिमा यादव ने राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया। उनके नामांकन में भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता के साथ लोग पहुंचे हुए थे।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव : RJD ने 143 प्रत्याशियों की जारी की पूरी लिस्ट…
ओम प्रकाश तिवारी और अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights