पटना: संसद में आज केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश की। इस विधेयक को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है और भाजपा पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगा कर वक्फ बोर्ड की शक्तियां और जमीन साजिश के तहत छीनने का आरोप लगा रहा है। इस विधेयक का जदयू ने भी समर्थन किया है। जदयू के समर्थन पर राजद ने जदयू पर भी हमला बोला और जदयू को भाजपा का मुखौटा तक बता दिया।
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि ललन सिंह ने जो बातें कही है उससे जदयू का मुस्लिम विरोधी और आतंकी चेहरा अब खुल कर सामने आ गया है। भारती जनता पार्टी के हिडन अजेंडा पर जदयू काम कर रही है। जदयू भाजपा का मुखौटा मात्र है। इस बिल का संसद में समर्थन के बाद अब यह साफ हो गया है कि जदयू मुस्लिम विरोधी है। अब गांव के लोग भी समझ चुके हैं कि जदयू अब जदयू नहीं रह गई बल्कि यह भाजपा बन गयी है। उन्होंने कहा कि जदयू पहले से अल्पसंख्यक विरोधी रही है और अब यह साबित भी हो गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- RJD MLA मुकेश यादव ने कहा- तेजस्वी की यात्रा से सत्ता पक्ष को सता रही है चिंता…
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
JDU JDU
JDU