पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर है। 2024 के लोकसभा के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी पूरी तरीके से तैयारी में जुट चुकी है। इसी को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में पांच देश रत्न मार्ग आवास पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदेश प्रवक्ता और जिला स्तर के पार्टी के प्रवक्ताओं के साथ अहम बैठक होने वाली है। बता दें कि बैठक के लिए नेताओं का आने का सिलसिला जारी है।
आफताब आलम की रिपोर्ट