पटना : पूरे देश में आज यानी 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनायी जा रही है। पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में मुसलमान भाईयों ने ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इस खास मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गांधी मैदान पहुंचकर सभी मुसलमान भाईयों को बधाई दी। इसी बीच राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता के द्वारा बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा है कि मुसलमान को ईदी की खैरात नहीं, संवैधानिक अधिकार चाहिए। वक्फ संशोधन बिल रद्द करो। बता दें कि पोस्टर पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी का बड़ा सा फोटो लगाया गया है।
Highlights
तेजस्वी की सरकार आएगी तो महिला, बुर्जुग और युवाओं को मिलेगा रोजगार
आपको बता दें कि वहीं एक और पोस्टर लगाया गया है। जिस पर लिखा है कि ईद-उल-फितर की मुबारकबाद और रामनवमी, चैती छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। मिशन 2025 तेजस्वी यादव का वादा है। माई-बहिन योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपए, वृद्धा पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हर बुजुर्ग को 1500 रुपए मिलेगा। वहीं प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा। महिलाओं को मान और सम्मान मिलेगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा, जब तेजस्वी यादव की सरकार आएगी।
यह भी पढ़े : ईद के मौके पर मुसलमानों ने नीतीश से लगायी ये गुहार, जानिये…
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट