RJD की तरफ से कहा गया नहीं खाली होगा आवास, सम्राट ने कहा- किसी की ‘बपौती नहीं’

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम व नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी आज यानी थोड़ी देर पहले कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित किया। उसके बाद उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार और राबड़ी आवास को लेकर बड़ा हमला बोला है। सम्राट ने कहा कि ये सरकार जनता चुनती है। जनता का घर है। किसी व्यक्ति का घर नहीं है। किसी की बपौती नहीं है। उनका नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने तय कर दिया है, उन्हीं के बेटे (तेजस्वी यादव) गए थे। सुप्रीम और हाईकोर्ट ने तय कर दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को घर नहीं मिलेगा, अधिकार भी नहीं है।

भवन निर्माण विभाग की ओर से हाल ही में राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया था

बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की ओर से हाल ही में राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया था। नेता विरोधी दल के बदले में दूसरा आवास भी मिल गया है। हालांकि 10 सर्कुलर रोड को लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा है कि किसी भी सूरत में आवास खाली नहीं किया जाएगा। अब इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।

ये लोग अराजकता वाले लोग हैं, गुंडागर्दी वाले लोग हैं – सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने बीते गुरुवार यानी 27 नवंबर को यह बयान दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि उनको (राबड़ी देवी) घर नेता विरोधी दल के तौर पर जो मिलना था मिल गया। राजद के प्रदेश अध्यक्ष का मैंने बयान सुना, यही तो मैं जनता को कहता था… ये लोग अराजकता वाले लोग हैं, गुंडागर्दी वाले लोग हैं। कैसे बोल सकते हैं कि नहीं छोड़ेंगे? आपको सरकार ने दिया था अब सरकार ने दूसरा दे दिया। सरकार का काम है… आप नेता विरोधी दल हैं आपको सम्मान देगा, लेकिन आप अराजकता वाली बोली बोल रहे हैं कि खाली नहीं करेंगे। ये अधिकार किसने दिया?

यह भी पढ़े : बिहार में जीत के बाद दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, Amit Shah से की मुलाकात

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img