RJD प्रवक्ता ने बताया ‘तेजस्वी 15 अगस्त से करेंगे…’

RJD

पटना: बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 15 अगस्त से बिहार के भ्रमण पर निकलेंगे। इस मामले में राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 15 अगस्त के बाद राज्य का दौरा करेंगे और जनता के मुद्दों पर सरकार को बेनकाब करेंगे। बिहार में जिस तरह से अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार में बना पुल गिर रहा है, उसे लेकर जनता के बीच जाएंगे और उन्हें बतायेंगे कि सरकार क्या कर रही है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जनता के बीच जा कर विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले में ठगे जाने और विशेष पैकेज के नाम पर योजनाओं का री पैकेजिंग को जनता के सामने रखेंगे और बताएंगे कि डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तो बिहार में सरकार नाम की कोई चीज है ही नहीं, राज्य में सरकार और कानून व्यवस्था का इक़बाल खत्म हो गया है। सरकार अधिकारियों के सामने नतमस्तक हैं। सरकार को जनता के मुद्दों और उनके हितों से कोई मतलब ही नहीं है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सरकार के अंदर ही स्थिरता नहीं है।

डबल इंजन की सरकार में खींचतान की स्थिति है और इस वजह से विकास के सारे काम थप पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार को नौजवानों को नौकरी देने, रोजगार देने की चिंता नहीं बस जनता का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटकाना है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनता के मुद्दे पर नौजवानो की नौकरी और रोजगार पर नहीं है। तेजस्वी यादव जनता के बीच सरकार की मनसा को उजागर करेंगे और बताएँगे कि यह सरकार अब कुछ नहीं कर सकती है।

यह भी पढ़ें-  RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता हुई रद्द तो RJD हुई हमलावर…

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

RJD RJD RJD

RJD

Share with family and friends: