कटिहार में राजद ने शुरू किया वेलकम फर्स्ट वोटर्स अभियान, नए वोटरों का फूल-माला पहनाकर किया गया स्वागत

कटिहारः राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ स्तर पर 2024 लोक सभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले 18 वर्ष के नए वोटरों का स्वागत, शुभकामनाएं एवं बधाई देने का अभियान शुरू किया है। यह कार्यक्रम कटिहार सदर प्रखंड अंतर्गत कटिहार पंचायत के टपका स्थित बूथ संख्या 63 से शुरू किया गया है।

इस अवसर पर नए वोटरों के बीच केक काटा गया तथा उन्हें फूल माला पहना कर स्वागत किया गया है। नए मतदाताओं को वोट करने का तौर-तरीके की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कुणाल ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र के मतदाता सूची में नाम दर्ज होना बहुत बड़ी बात है।

मतदाता सूची में नाम दर्ज होना युवाओं को उत्साहित करता है

देश का विकास, सुरक्षा, एकता, अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए भारतीय संविधान के तहत एक वोट का अधिकार प्राप्त होता है। कुणाल ने यह भी कहा कि जन्म एवं विवाह की तारीख की तरह मतदाता सूची में नाम दर्ज होना युवाओं को उत्साहित करता है।

भारतीय लोकतंत्र में एक बड़ी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करता है। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं को देश वर्तमान हालात एवं समस्याओं को अवगत करा रही है। कुणाल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा रोजगार दिए जाने शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की चर्चा किया।

राज्य में जातीय जनगणना से मिलने वाले लाभ पर युवाओं को बताया। राजद जिला प्रधान महासचिव बिनोद साह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले लोग का चेहरा उजागर करना होगा।

Share with family and friends: