22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश कुमार, सरकार की ओर से जारी पत्र पर राजद ने कसा तंज

पटना : 22 दिसंबर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कई सभा भी करेंगे. सीएम की इस यात्रा को लेकर सभी अधिकारियों को उपस्थित रहना होगा. इसके लिए सरकार की तरफ से पत्र निकाल कर जानकारी दी गई है.

22Scope News

इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान यात्रा के तहत कई सभा करेंगे. उन सभाओं में जीविका दीदियों को रहना होगा. विभाग की तरफ से पत्र निकाल कर उन्हें सूचित किया गया है. सरकारी कर्मियों को सभा स्थल पर रहने को लेकर विभाग की आरे से निकाले गए पत्र को लेकर अब विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

22Scope News

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कैसा समाज सुधार यात्रा. 15 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है. लगातार शराब की होम डिलीवरी भी हो रही है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लूटा कर यात्रा करते हैं. इसके पहले भी उन्होंने दर्जनों यात्रा की है. उन यात्राओं का परिणाम क्या रहा यह सबको पता है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि अपनी पापुलैरिटी के लिए सीएम की हर यात्रा को सरकारी पदाधिकारी वीडियो में भीड़ जुटाकर दिखाते हैं. लेकिन उन कर्मियों को सरकार परेशान करती है. इस यात्रा से जनता का भला भी नहीं होता है.

22Scope News
वहीं कांग्रेस ने भी सीएम नीतीश कुमार के इस यात्रा पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता कुण्लत कृष्णा ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की यात्रा में भीड़ नहीं जुटती है. यही वजह है कि सरकार डरा धमकाकर अधिकारियों और कर्मचारियों को सभा में रहने को मजबूर करते हैं.

रिपोर्ट: शक्ति

राष्ट्रपति बना कर नीतीश कुमार को शंट करने की साजिश तो नहीं रची जा रही?

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *