पटना: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 देश भर में राजनीतिक हंगामे के बावजूद लोकसभा और राज्यसभा में लंबी बहस के बाद पास हो गया। अब राष्ट्रपति ने भी वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को अपनी मंजूरी दे दी है। वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पहली बार पेश किये जाने से लेकर जेपीसी गठन और दुबारा पेश कर पास कराये जाने तक लगातार विपक्ष हमलावर है और केंद्र की सरकार पर मुस्लिम समुदाय की संपत्ति हड़पने का आरोप लगा रहा है।
यह भी पढ़ें – Waqf संशोधन विधेयक बन गया कानून, राष्ट्रपति ने…
वक्फ संशोधन बिल संसद में पास हो जाने के बाद अब तक सुप्रीम कोर्ट में चार याचिकाएं दायर की जा चुकी है। अब राजद ने भी वक्फ कानून के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है। मामले में बात करते हुए राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक असंवैधानिक है। कल यानि सोमवार को राजद सुप्रीम कोर्ट में कानून को चुनौती देगी और इसके बाद अन्य संगठन की तरफ से भी इस बिल को चुनौती दी जाएगी। Waqf Waqf Waqf
यह भी पढ़ें – ‘प्रणाम चाचा’ और घर में घुस गए Criminal, परिवार के सदस्यों को बनाया बंधक और फिर लूट लिए सवा करोड़
मनोज झा ने कहा कि यह बिल गैर संवैधानिक है और एक खास समुदाय के लोगों के अधिकारों का हनन करता है। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में खास समुदाय को न्याय देगा। उन्होंने भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगाया और मुख्य मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने का षड्यंत्र भी बताया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PMCH से रेप का आरोपी हुआ फरार, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से…
















