नवादा : नवादा में राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव कुशवाहा की मां अकली देवी पति स्व. बाढ़ो महतो की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतका पर कुछ लोगों ने डायन होने का आरोप लगाया था और उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हादसे के तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई। वहीं बता दें कि रालोजद नेता की मां की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है।
यह पूरा मामला जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। डायन का आरोप लगाकर महिला की बेरहमी से पिटाई किए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चश्मा पहने एक वृद्ध महिला बैठी हुई नजर आ रही है। वहीं कुछ महिलाएं और लड़कियां हाथ में डंडा लेकर वहां खड़ी दिख रही है। इसी दौरान एक दूसरी महिला वहां आकर वृद्धा के कपड़े ठीक करती है और उसके बंधे हुए पैरों से रस्सी हटाती है।
वहीं दूसरी वीडियो में एक महिला हाथ में ईंट उठाए हुए दिख रही है। साथ में एक व्यक्ति भी वहां नजर आ रहा है, जो वृद्ध को गालियां दे रही हैं। वहीं इस बाबत कौआकोल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें कहा गया है कि भगीरथ प्रसाद पिता राम निवास साव एवं रीना देवी पति भगीरथ प्रसाद, अंजली कुमारी, रजनी कुमारी और शुभम कुमार तीनों पिता भगीरथ प्रसाद सभी गुड़ीघाट थाना कौआकोल थाना क्षेत्र के निवासी है।
पुत्र रालोजद नेता इंद्रदेव कुशवाहा ने बताया कि भगीरथ साव एवं उनकी पत्नी रीना देवी द्वारा विगत कई वर्षों से मेरी मां पर डायन होने का आरोप लगाया जा रहा था। उसके घर में कोई बीमार होता तो सीधा इल्जाम मेरी मां पर हीं लगाता था। विगत 18 जनवरी को लखीसराय से ओझा बुलवाया और रात भर पूजा पाठ कराया 19 को घर आकर बोला मुझे पता चला है कि तुम में मेरे घर में बच्चों को बीमार कर रहे हो ओझा ने साफ-साफ बता दिया। इसी बात को लेकर 19 जनवरी को दिन में ढाई बजे मारपीट किया गया। जिसके बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया और आज बुधवार को उनकी मां की मौत हो गई। बताया गया है कि सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट