Monday, August 4, 2025

Related Posts

Road Accident : टैंकर और एम्बुलेंस में आमने सामने जोरदार टक्कर, खाई में अटका….

Road Accident – गिरिडीह के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में एंबुलेंस और टैंकर की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना में एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गया, जबकि टैंकर खाई में अटक गया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। घटना घोड्थम्भा ओपी क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें-Pakur Crime : बोरे में भर-भरकर, बक्से में छुपाकर रखा था अवैध शराब, आगे हुआ… 

जानकारी के अनुसार बिरनी थाना क्षेत्र के बिरंदा निवासी चालक अशोक साव एंबुलेंस से एक मरीज चालक के गांव के ही निवासी सुदामा देवी पति जगरनाथ महतो तथा दूसरा मरीज धनवार के पड़रिया निवासी साबिया देवी पति जगदीश साव को लेकर मंगलवार दोपहर गावां के होम्योपैथ चिकित्सक के पास इलाज कराने ले जा रहा था।

सामने से आ रहे टैंकर से हुई टक्कर

इस दौरान ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोरंडा-पटना मुख्य सड़क पर स्थित हथियागढ़ घाटी में सामने से आ रहे टैंकर से आमने- सामने टक्कर हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए, जबकि चालक समेत दोनों महिला मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौका पाकर टैंकर चालक फरार हो गया।

 

ये भी पढ़ें-Jharkhand Cash Kand Update : बाबूलाल ने सीएम से की CBI जांच की मांग, अब होगा… 

घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर एएसआई रजनीश कुमार, नरेश यादव आदि ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को एंबुलेंस से निकाला और दूसरे गाड़ी से रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया।

ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया की घायलों को अस्पताल भेजा गया है और स्थिति नाजुक होने की जानकारी मिली है। कहा की दोनों गाड़ियों को घटना स्थल पर ही जब्त किया गया है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe