RRB NTPC परीक्षा : बिहार बंद के समर्थन में उतरे छात्र संगठन,आगजनी

पटना : RRB, NTPC परीक्षा परिणाम के खिलाफ छात्रों ने आज (28 जनवरी) को बिहार बंद का आह्वान किया है.

इसका असर कई जगहों पर देखने को मिल रहा है.

साइंस कॉलेज से पटना विश्वविद्यालय तक जन अधिकार पार्टी के छात्र विंग ने मार्च निकाला और सड़कों पर जमकर नारेबाजी की.

वहीं भिखना पहाड़ी में भी छात्रों ने आगजनी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

22Scope News
छात्रों ने आगजनी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया

हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम

कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान हाजीपुर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर छपरा,हाजीपुर समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गो पर वाहनों

की लंबी कतारें लग गई जाम के कारण आवगमन ठप हो गया.

परीक्षा फल में धांधली, छात्रों की गिरफ्तारी और उनको झूठे मुकदमे में फंसाने के विरोध में जाम किया गया है.

22Scope News

जहानाबाद के अम्बेडकर चौक के समीप पटना-गया मार्ग पर राजद कार्यकर्ता उतरे

औऱ रास्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया है.

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की जा रही है.

22Scope News
पटना : RRB, NTPC परीक्षा परिणाम के खिलाफ छात्रों ने आज (28 जनवरी) को बिहार बंद का आह्वान किया है. इसका असर कई जगहों पर देखने को

 

वहीं पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत नंदलाल छपरा एनएच-30 के पास राजद का कार्यकर्ता औऱ छात्रों ने सड़क जाम किया.

प्रदर्शन कर लोगों ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

22Scope News
वहीं पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत नंदलाल छपरा एनएच-30 के पास राजद का कार्यकर्ता औऱ छात्रों ने सड़क जाम किया

वहीं आगजनी कर रहे राजद कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर ले थाना ले गई.

रिपोर्ट :  शक्ति, उमेश चौबे, प्रणव, गौरव

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *