आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 25 करोड़ कैश बरामद !

आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 25 करोड़ कैश बरामद

Update : जहांगीर आलम के ठिकाने से मिले नगद पैसों की गिनती पूरी.

गिनती करने पहुंची बैंक की टीम लौटी.

लगभग 12 घंटे तक चली नोटों की गिनती.

नोटों की गिनती के लिए मंगाए गए थे 8 मशीन.

लगभग 35 करोड़ रुपए मिलने की है सूचना.

रांची:  25 करोड़ कैश बरामद – ईडी ने आज रांची में कई ठिकानों पर  एक बार फिर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में लगभग 25 करोड़ कैश बरामद किया गया है। इस मामले में जो सूचना सामने आ रही है उसके अनुसार ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने भारी नकदी जब्त किया गया है.

 

फिलहाल नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई जा रही है.  ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।

ईडी 10 हजार रुपये रिश्वत के मामले की जांच कर रही थी और उसी दौरान ईडी को कुछ ऐसी कड़ियां मिली जिसके तार मंत्री तक जुड़ते नजर आए। ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था और ये पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था।

इसके बाद ईडी ने आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी की गई और वहां इतना कैश देखकर ईडी भी हैरान रह गई।

आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 25 करोड़ कैश बरामद

Share with family and friends: