वाहन चेकिंग के दौरान मिला 5 लाख रुपए, आगे हुआ ये……..

वाहन चेकिंग के दौरान मिला 5 लाख रुपए, आगे हुआ ये........

Bokaro- बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह से वाहन चेकिंग के दौरान एफएसटी टीम ने लगभग साढ़े पांच लाख रुपए बरामद किया है। टीम ने रुपए लेकर जा रहे मनीष कुमार नामक एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें-फाइनेंस कंपनी की गुंडागर्दी, बीच सड़क दो का सिर फोड़ा और आगे जो हुआ….. 

मालूम हो कि जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह में एफएसटी टीम वाहनों की जांच कर रही थी। टीम को वाहन चेकिंग करते देखकर बाइक सवार भागने की फिराक में थे। जिसे देखकर वहां तैनात पुलिस तथा अधिकारियों को शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने उनको पीछा कर पकड़ लिया।

पकड़े गये युवक के मुताबिक यह पैसा दांतू पेट्रोल पंप का है, जो जैनामोड़ लाया जा रहा था। टीम ने रकम को जब्त कर लिया है और उक्त युवक को जब्ती सूची भी दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में उससे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

22Scope News

ये भी पढ़ें-सिमडेगा से 10 किलो गांजा बरामद, बस में लेकर……

इस संबंध में जरीडीह सीओ ने कहा कि मामले की जांच शुरू है। जब्त राशि को थाना को सुपुर्द किया गया है जिसकी सूचना लेखा कोषांग के नोडल अधिकारी को दे दी गई है,अब तक रुपए से संबंधित ठोस सबूत नहीं दी गई है।

Share with family and friends: