रांची: रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक डाॅ आशीष कुमार झा को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी करते हुए आदेश का अनुपालन अविलंब करने को कहा है।
विवि प्रशासन ने साफ किया है कि अगर 24 घंटे में डॉ आशीष कुमार झा आदेश का पालन नहीं करते है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामनले में डा आशीष झा का कहना है कि उनकी नियुक्ति जेपीएससी के द्वारा हुई है। इस परिस्थित में विवि प्रशासन प्रशासन की ओर से उन्हें परीक्षा संबंधी कार्यों से मुक्त फरमान जारी करना नियम के खिलाफ है। विश्वविद्यालय की ओर से डा आशीष झा को दिए गए अल्टीमेटम का समय बुधवार को दिन में खत्म हो रही है।
क्या है पूरा मामला:
रांची विश्वविद्यालय जांच को लेकर डा आशीष झा को परीक्षा संबंधी सभी कार्यों से मुक्त करते हुए अगले आदेश तक उन्हें ईडीपीसी का इंचार्ज बनाए जाने व वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डा विकास कुमार को ओएसडी-2 (परीक्षा), नियुक्त करते हुए उन्हें परीक्षा नियंत्रक का दायित्व सौंपा था।
अधिसूचना जारी होने के बाद सोमवार को डा विकास कुमार को परीक्षा विभाग में योगदान देना था, लेकिन सोमवार को डा आशीष झा अपने कार्यालय में परीक्षा संबंधी कामकाज निपटाया।
इतना ही नहीं उन्होंने परीक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक भी की। डा आशीष झा ने कहा कि उनकी नियुक्ति जेपीएससी से परीक्षा संबंधी कार्यों के लिए परीक्षा नियंत्रक के पद पर हुई है।
ऐसे स्थिति मे परीक्षा संबंधी कार्यों से आरयू प्रशासन उन्हें मुक्त नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक के रूप में परीक्षा विभाग सहित ईडीपीसी और बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन उनके अंतर्गत आता है। ऐसे में उन्हें इंडीपीसी का इंचार्ज कैसे अधिसूचित किया जा सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा संबंधी जिस मामले पर उनसे जवाब मांगा गया था, उसका जवाब वह दे चुके हैं। दूसरी तरफ डा विकास कुमार भी विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश के आलोक में अपने पद पर योगदान देने गए थे। इस पर आशीष कुमार झा ने कहा कि ओएसडी-2 के लिए परीक्षा विभाग में बैठने के लिए जगह निर्धारित की जाएगी।