हज़ारीबाग: रूचि कुजूर : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रुचि कुजूर ने चूरचू प्रखंड स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ चूरचू प्रखंड विकास पदाधिकारी इन्द्र कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, विधि सह परीक्षा पदाधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य मुन्ना कुमार पांडेय, डॉ भारती नयन, डॉ कविता सिन्हा आदि उपस्थित थे.

‘रुचि कुजूर ने वार्डन से ली वार्डन से स्कूल की जानकारी’
रूचि कुजूर ने वार्डन कुमारी ज्योति से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने वर्ग छः से लेकर वर्ग बारहवीं तक के कक्षाओं में जाकर छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली. रूचि कुजर ने निर्देश छात्राओं के लिए समय पर कॉपी -किताब, उनके रोजमर्रा की आवश्यकता संबंधित सामग्री और स्कुल यूनिफार्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
रूचि कुजूर ने कहा – ‘शिक्षकों की कमी का मुद्दा सरकार तक पहुंचाएंगे’
उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी के बारे में सरकार के स्तर पर वह बात करेंगी, इस दौरान शिक्षकों को भी नियमित रूप से शिक्षण कार्य को करने का निर्देश दिया गया. उन्हें रोज की पाठ्य योजना बना कर सभी विषय की कक्षाएं नियमित करने को कहा गया.
‘विद्यालय की चारदीवारी की समस्या पर BDO से की बात’
विद्यालय की चारदीवारी की समस्या के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की. उन्होंने कहा कि विद्यालय में खेल मैदान की समस्या का ध्यानाकर्षण किया गया ज़िसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा. खेल मैदान के लिए जल्द ही पत्राचार किया जायेगा और उपलब्ध करा दिया जायेगा.