वाराणसी : होली पर यूपी के काशी विद्यापीठ में थिरकती छात्राओं पर पथराव के बाद बवाल। होली पर हुड़दंग की मस्ती में शरारती युवाओं की बदतमीजी ने बवाल का रूप ले लिया। वाराणसी के महात्मा काशी विद्यापीठ में होली के जश्न के दौरान बवाल हो गया।
Highlights
कैंपस में होली खल रहे छात्राओं के साथ बाहर से आए लड़कों ने छेड़खानी शुरू कर दी तो माहौल गर्म हो गया। जब कॉलेज के छात्रों ने इसका विरोध जताया तो युवकों ने उन पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।
दोनों तरफ से करीब 45 मिनट तक पथराव का दौर चलता रहा। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और हालात को काबू में किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बवाल
सोशल मीडिया पर वाराणसी के महातमा गांधी काशी विद्यापीठ में हुए बवाल और इस पथराव का वीडियो भी वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, काशी विद्यापीठ में होली से पहले छात्र और छात्राएं डीजे पर डांस कर रहे थे।
इस दौरान बाहरी युवकों ने छात्राओं से छेड़खानी की और पथराव किया। कैंपस से बाहर निकाल देने पर आरोपी युवक नाराज हो गए थे। पुलिस उनकी धरपकड़ में जुटी है। घटना के बाद काशी विद्यापीठ के छात्र धरने पर बैठ गए और सुरक्षा प्रदान करने की मांग करने लगे।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि बाहरी युवक पहले भी कई बार कॉलेज में घुसकर छात्राओं से छेड़खानी कर चुके हैं। पुलिस से शिकायत की जा चुकी है पर अभी तक इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।
विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर डॉ केके सिंह ने बताया कि –‘…छात्रों ने होली मनाने की अनुमति ली थी, लेकिन बाहरी युवकों ने घुसकर माहौल बिगाड़ दिया।
…डीजे की धुन पर छात्र और छात्राएं थिरक रहे थे। इसी दौरान ये घटना हुआ। आरोपियों को गेट नंबर 1 से बाहर निकाल दिया गया तो वे भड़क गए और बाहर से पथराव शुरू कर दिया। छात्रों ने भी जवाब में पत्थर फेंके।’
वाराणसी में 2,468 स्थानों पर होना है होलिका दहन
इस बीच वाराणसी जिले में इस बार होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। गुरुवार रात जिले में कुल 2,468 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा।
इनमें सबसे अधिक 939 होलिका कमिश्नरेट के वरुणा जोन में जलाई जाएगी, जबकि काशी जोन में सबसे कम 734 स्थानों पर होलिका दहन होगा। वहीं, गोमती जोन में 794 स्थानों पर होलिका जलाई जाएगी।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में हुए बवाल के बाद वाराणसी के पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि –‘…होलिका दहन के बाद सड़कों, गलियों या गंगा घाटों पर हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
…अगर कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग करता पाया गया तो उसकी होली हवालात में बीतेगी। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।’

होली पर वाराणसी के 83 संवेदनशील स्थानों के लिए 54 QRT तैनात
होली के दौरान वाराणसी पुलिस ने जिले में 54 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया है। बीते एक मार्च से अब तक पुलिस 46 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कर चुकी है। इसके अलावा, होलिका दहन और होली के दौरान पहले हुए विवादों से जुड़े 77 आरोपियों का सत्यापन भी किया गया है।
इससे साफ है कि पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। होली के दिन पूरे जिले को 29 जोन और 79 सेक्टर में बांटकर निगरानी की जाएगी। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कुल 83 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है, जहां ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 54 क्विक रिस्पांस टीम (QRT) का गठन किया गया है। सभी संवेदनशील स्थानों पर QRT का मूवमेंट भी शुरू करा दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आम जनता से अपील की है कि – ‘…वे होली का त्योहार आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं। अगर कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
…स्पष्ट कर दिया जा रहा है कि शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।’