गया: श्रावणी मेला के दौरान उत्तर प्रदेश में कांवर मार्गों पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगाने का आदेश के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। विपक्षी पार्टियां राज्य की सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इधर इस विवाद के बीच बिहार के गया में कांवर यात्रा वाले मार्गों पर मुस्लिम दुकानदारों ने अपने मन से ही अपनी दुकानों पर अपना अपना नाम लिख दिया है।
दुकानदारों ने कहा कि गया एक पर्यटक स्थल है और बाहरी लोग भी श्रावणी मेला के दौरान गया आते हैं और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में उनलोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए हमने अपने दुकानों पर अपना नाम लिख दिया है। मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि इन दुकानदारों ने भाईचारा का प्रदर्शन किया है और अपने दुकानों के आगे अपना नेम प्लेट लगाया है। उन्होंने कहा कि इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को फल खरीदने में किसी प्रकार की दुविधा नहीं होगी। वे अपनी मर्जी से यहां फल की खरीददारी कर पाएंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Police ने अवैध हथियार खरीद बिक्री के आरोप में 3 को किया गिरफ्तार
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
UP UP UP
UP