रूडी ने पूछा सवाल, क्या RJD में उम्मीदवारों की कमी हो गई?

पटना: तेजस्वी यादव के बयान कि देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति सब हिंदू हैं फिर भी हिंदू खतरे में कैसे पर राजीव प्रताप रूडी ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने कभी ऐसा नहीं देखा कि प्रधानमंत्री ने किसी को हिंदू का डर दिखाया है। वे हताशा में हैं और अप्रासंगिक बयान है। वहीं तेजस्वी के दरभंगा में एम्स निर्माण पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हम तो पहले पूछना चाहेंगे कि राजद के उस कार्यकाल को याद करना चाहिए था और तेजस्वी जी राज्य के विपक्ष के नेता रहे और सत्ता में भी रहे फिर भी ऐसा क्या हुआ कि लालू जी को अपना इलाज कराने सिंगापुर जाना पड़ा।

पटना के एम्स बना, और बिहार के 80% लोग वहां इलाज करवाते हैं। वहीं छपरा में रोहिणी आचार्य के नामांकन में लालू परिवार के पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नामांकन में कोई भी पहुंच सकता है कि लेकिन एक पत्रकार ने पूछा है कि आप परिवारवाद से आगे बढ़ कर बंशवाद कर रहे हैं। आपकी बेटी ने आपके स्वास्थ्य का ध्यान दिया तो ऐसा क्या है कि आपने उसे उम्मीदवार बना दिया। आप उसे धन संपत्ति दे सकते थे, राज्यसभा भेज सकते थे। पाटलिपुत्र में भी आपकी बेटी को उम्मीदवार बनाए, छपरा में भी बेटी को उम्मीदवार बनाए, क्या राजद में उम्मीदवारों की कमी हो गई है।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- ELECTION के वक्त उन्हें संविधान याद आता है, बाकि तो लालू संविधान तोड़ने वाले हैं- सम्राट चौधरी

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

RJD RJD RJD RJD

RJD

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img