पटना : देश भर के साथ ही राजधानी पटना में भी आज से तीन नए आपराधिक कानून कानून लागू हो गए हैं। नए कानून को लेकर पटना के ग्रामीण एसपी रोशन कुमार और सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश ने विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीण एसपी रोशन कुमार ने बताया कि नए कानून बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसमें आईपीसी को रिप्लेस किया गया है। अब भारतीय न्याय संहिता में केस दर्ज होगा। जो भी घटना हो रही है सभी थानों ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। पुलिसकर्मियों को इसके लिए विस्तृत ट्रेनिंग में दी गई है।
पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग देने का मकसद में पहले से हीं नए कानून को लेकर जागरूक करना है। क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पुलिस का पुलिसकर्मियों को इसलिए जागरूक किया गया है ताकि वह बगैर किसी परेशानी के नए कानून के तहत काम कर सकें। आम लोगों को नए कानून से कैसे लाभ मिलेगा पुलिस की नए कानून से क्या जिम्मेदारियां तय हुई है इसके लिए हर थाने को निर्देश जारी किया गया है।
पटना पुलिस के चार हजार से अधिक अधिकारियों को नए अकाउंट नए कानून को लेकर ट्रेनिंग दी गई है। सभी पुलिस पदाधिकारी को सरल भाषा में ट्रेनिंग की जानकारी दी गई है। नए कानून के तहत सभी चीजों का डिजिटल रिकॉर्ड मेंटेन किया जाएगा। संगठित अपराध को रोकने के लिए भी नए कानून में कई तरह के प्रावधान लाए हैं।
यह भी पढ़े : देश में आज से आएगा बड़ा बदलाव, नए कानून के बारे में जानिये…
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट