जहानाबाद : जहानाबाद जिले के बभना गांव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गए। ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम किया, जिससे यातायात बाधित हो गया। जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर आक्रोश जताया है। सड़क जाम के कारण जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
पिछले कई दिनों से नल जल का पानी नहीं आ रहा है – ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई दिनों से नल जल का पानी नहीं आ रहा है, जिसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद भी पहल नहीं हुई तो सड़क जाम किया। ग्रामीणों का आरोप है कि नल जल के मोटर से सिंचाई की जाती है जबकि पानी का सप्लाई बंद कर दिया जाता है।
यह भी पढ़े : पांच रुपए के विवाद में सब्जी विक्रेता की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH किया जाम…
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights