झरिया: मुआवजा और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर झरिया भौरा क्षेत्र के रैयतों ने भौरा फेज-4 को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का आह्वान किया है। रैयतों का कहना हैं कि बीसीसीएल और इसकी आउटसोर्सिंग कंपनी मनमर्जी तरीके से खनन रही है। रैयतों को न तो मुआवजा दिया गया और न ही सुचारु रुप से विस्थापित किया गया।
रैयतों का कहना है कि सड़क के अभाव में रैयतों को आने-जाने में कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। जबकि बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी ने पक्की सड़क के निर्माण का वादा किया था। मजबूर होकर रैयत एवं स्थानीय लोगों ने अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है। जब तक बीसीसीएल प्रबंधन रैयतों की मांग को पूरा नहीं करती है तब तक बंद जारी रहेगी।
रिपोर्टः-अनिल