रामगढ़: कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर का समन्वय समाधान दल भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों से मिला। कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को पाकिस्तान के साथ 1999 में संघर्ष में भारत की जीत की याद में मनाया जाता है। 25वीं कारगिल दिवस रजत जयंती के मौके पर J & B सब एरिया की देखरेख में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर का समन्वय समाधान दल गोड्डा जिले के भूतपूर्व सैनिकों वीर नारियों व उनके आश्रितों से मिला।
कारगिल विजय दिवस को लेकर समाधान दल मिला आश्रितों से
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ कैंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कांडपाल की ओर से भेजे गए समन्वय समाधान दल ने भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं को सुना। इस दल ने गोड्डा जिले के भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित अभिलेख कार्यालय व पेंशन विभाग की विसंगतियां को दूर किया गया। समाधान दल ने प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। कैंप में आए भूतपूर्व सैनिक व उनके वीर नारियों और आश्रितों का आभार समन्वय समाधान दल ने जताया।
इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संघ गोंडा के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, सचिव अनिल कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष कैप्टन बृजेश कुमार झा, विद्याधर यादव तथा अनेक भूतपूर्व सैनिक, सामान्य समाधान दल तथा वीर नारियां व उनके आश्रित मौजूद रहे। इस दल ने बताया कि इस आयोजन का मकसद, जहां वीर सैनिकों को याद करना है। वहीं उन सैनिक परिवारों की मदद करना भी है। आज सभी की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए है। हम समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करते रहेंगे। आप सभी हमारे परिवार का एक हिस्सा है।
करमजीत सिंह जग्गी की रिपोर्ट