Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

सम्राट ने कहा- मोदी की गारंटी INDI पर भारी, तीसरी बार बनेगी NDA की सरकार

नौबतपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से एक बार फिर मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन सहित एनडीए के नेता मौजूद थे।

सम्राट ने कहा- मोदी की गारंटी INDI पर भारी, तीसरी बार बनेगी NDA की सरकार

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरा देश और पाटलिपुत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि इस चुनाव में परिवारवाद पर राष्ट्रवाद भारी पड़ेगा और परिवारवाद की राजनीतिक करने वालों का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में बिहार में एक लाख युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली, जबकि नीतीश कुमार के काल मे 2020 तक 7.50 लाख लोगों को नौकरी दी गई।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2020 में हमलोगों ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, 2025 तक 10 लाख लोगों को नौकरी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को बरगलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बिहार में भी बुनियादी ढांचों का निर्माण तेजी से हुआ। आज बिहार में बेहतर सड़कों का निर्माण हो रहा। चार, छह लेन की सड़कें बन रही है। घरों तक नल का जल पहुंचाया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि भाजपा जहां एक ओर अपनी विरासत को फिर से संरक्षित करने और उसके पुनर्निर्माण को लेकर जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : MP रामकृपाल यादव ने नौबतपुर में BJP कार्यालय का किया उद्घाटन

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अवनीश कुमार की रिपोर्ट