सम्राट ने कहा- BJP में नेताओं का आने का सिलसिला जारी, JDU-RJD को जाता है श्रेय

पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आज यानी गुरुवार को मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज हमारे पार्टी में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं। इसका पूरा श्रेय अगर जाता है तो वह जनता दल यूनाइटेड और राजद को जाता है। वहां से लोगों का विश्वास उठ गया इसलिए राजद और जदयू को छोड़कर हमारे पार्टी में लोग शामिल हो रहे हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 18 साल से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है और उसके 15 साल पहले तक लालू प्रसाद यादव लेकिन अब दोनों पर से पार्टी के लोगों का विश्वास उठ गया है। चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता 2024 के इंतजार कर रहा है कि 24 के लोकसभा चुनाव में 40 के 40 सीट जीतकर दोनों लोग यानी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को हराना है।

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार का राजनीतिक हैसियत 1995 में मात्र छह सीट वाली विधायक की थी। उसके बावजूद भी वह मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे और रेल मंत्री भी बनाया गया था। सम्राट ने कहा कि भाजपा सभी का सहयोग करती है और अतिपिछड़े के बेटे को आज मुख्यमंत्री बनाया। सम्राट चौधरी ने कहा कि हम आप लोग को भरोसा देते हैं कि 24 में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार और 25 में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी।

लालू प्रसाद यादव पर बयान देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक लाल यादव ने किसी को भी आरक्षण देने का काम नहीं किया। लाल यादव केवल अपने परिवार अपने पत्नी, बेटा, बेटी और बहन को ही आगे बढ़ाने का काम किए है। सम्राट चौधरी ने कहा लेकिन भाजपा है तो सब कुछ मुमकिन है। यहां विष्णु भी होंगे मोहन भी होंगे और भजन करता भी होगा।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: