Monday, September 8, 2025

Related Posts

संजय झा का बड़ा दावा, कहा- नीतीश के नेतृत्व लड़ा जाएगा 2025 का चुनाव

पटना : जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा आज यानी शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। संजय कुमार झा ने बड़ा दावा करते हुए कह कि 2025 का विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही ही लड़ा जाएगा।

वहीं संजय झा ने विपक्ष के द्वारा नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल उठाने पर कहा कि वह लोग स्तरहीन हो चुके हैं। अपने समय में यह लोग कभी भी कहीं यात्रा करने नहीं जाते थे। सुबह जाते थे शाम आ जाते थे। नीतीश कुमार पूरे बिहार में 20 साल से घूम रहे हैं। यात्रा कर रहे हैं उनके बारे में कौन क्या बोल सकता है, इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बिहार की जनता सब देख रही है। संजय झा ने कहा कि जिस तरीके से बाबा भीमराव अंबेडकर का जो अपमान कांग्रेस ने किया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोई गलत बात नहीं कहीं, मैं तो सदन में मौजूद था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया ,उनको भारत रत्न कब मिला यह कांग्रेस बताएं।

यह भी देखें :

अरविंद केजरीवाल के द्वारा नीतीश कुमार को पत्र लिखे जाने पर कहा कि हमने जवाब दे दिया है और पूछा है कि अरविंद केजरीवाल आपकी भावना क्या है यह बताइए। यह वहीं अरविंद केजरीवाल है जिन्होंने कोरोना के समय में बिहार के लोगों को बॉर्डर पर छोड़ दिया और नीतीश कुमार ने एक-एक व्यक्ति को घर पहुंचने का काम किया, यह क्या बोलेंगे। बिहार में इन्वेस्टमेंट पर संजय झा ने कहा कि बिल्कुल बदलते बिहार के तस्वीर है और आने वाले पांच साल में बिहार कहां से कहां पहुंचेगी या आप लोग देख लीजिएगा।

यह भी पढ़े : संजय झा का तेजस्वी पर तंज, कहा- उनसे क्या किजिएगा उम्मीद

 महीप राज की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe