बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने संजय सारावगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कुर्सी पर बैठाया
पटना : बिहार बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दरभंगा शहरी क्षेत्र से विधायक रहे संजय सारावगी ने पद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधऱी , विजय कुमार सिन्हा ने मिल कर उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया।
अहले सुबह दरभंगा से पटना हुये रवाना
गौरतलब हो कि आज अहले सुबह दरभंगा से पटना के लिये रवाना हुये जहाँ रास्ते में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थकों ने जमकर स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ दरभंगा से ही समर्थकों का काफिला चल रहा था। वहीं प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुँचने पर उनका जम कर स्वागत किया गया और समर्थकों ने ढ़ोल नगारे की धून पर जमकर थिरके।
अभिनंदन समारोह ने दिग्गज नेताओं और मंत्रियों ने की प्रशंसा, कहा इनके नेतृत्व में बिहार का होगा विकास
अभिनंदन समारोह में इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और निवर्तमान मंत्री दिलीप जायसवाल, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े जी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार, विधान परिषद के सभापति, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांण्डेय,सैयद शाहनवाज जी,केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने स्वागत और संबोधित किया। नेताओं ने आशा जताया कि नये प्रदेश अध्यक्ष बहुत नीचे से उपर आये हैं। इनके नेतृत्व में हर कार्यकर्ता गौरवान्वित होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
संजय सरावगी ने कहा कि मेरी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से हुई है जिसके बाद मैं एबीबीपी से जुड़ कर आज इस मुकाम पर पहुँचा हूँ। प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी,गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, सांसद नित्यानंद राय, सांसद संजय जासवाल आदि का आभार जताया।
विपक्ष को बताया मुद्दा विहीन
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष मुद्दा विहीन है। आमजनों को सिर्फ एसआईआर,वोट चोरी, ईवीएम जैसे मामले के बहाने बरगलाना चाहती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसी का परिणाम है कि बीजेपी शुन्य से 202 के अंक को छू चुकी है और आगे भी युं ही बढ़ते रहेगी।
एनडीए सरकार में हो रहा बिहार का विकास
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम ने 2047 तक विकसित भारत का सपना देखा है लेकिन मेरा कहना है कि बिहार भी विकसित की श्रेणी में आये। प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार एनडीए की उपब्धियों को गिनाया और कहा कि आज हर जिले में इंजिनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज बन चुका है बन रहा है।
माता सीता और मिथिला की पावन और पौराणिक स्थलों को किया याद
अपने अध्यक्षी भाषण में मिथिला की पावन धारती और माता सीता को नमन किया और मिथिला के सिद्धपीठ श्यामा माई मंदिर, बाबा कुशेश्वर नाथ, नवादा भगवती, ज्वाला भगवती सहित सभी पौराणिक स्थलों पर जा कर आशीर्वाद लिया ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं सामान्य कार्यकर्ता हुँ और यहां तक पहुँचा हुँ, आप सब भी पार्टी के प्रति अपनी लगाव को बनाये रखे आपको भी आगे मौका मिलेगा।
आप सब के सहयोग से बिहार का होगा विकास, पीएम मोदी के हाथों को मिलेगी मजबूती
संजय सारावगी ने मंच पर बैठे नेताओं और आगे बैठे कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया और आशा जताई की आप सबके सहयोग से हम सब मिल कर बिहार के विकास के लिये काम करेंगे और पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे।
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने अपराध अनुसंधान में साक्ष्य संग्रहण के लिये 34 चलंत फॉरेंसिक वाहनों किया लोकार्पण
Highlights

