Saraikela Accident : सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में आज एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। लकड़ा कोचा मोड़ के पास एक खड़े ट्रक से टकराने के कारण बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक चाईबासा से टाटा की ओर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने उठाई ‘वोट चोरी’ की आवाज़, वेबसाइट और नंबर जारी…
Saraikela Accident : तेज रफ्तार में थी बाइक, तीनों युवकों की मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार में थी और जैसे ही वह मोड़ के नजदीक पहुंची, सड़क किनारे बिना संकेत या चेतावनी के खड़े एक ट्रक में पीछे से भयंकर जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : हिंदपीढ़ी में दिनदहाड़े चली गोली, युवक की मौत…
Saraikela Accident : ग्रामीणों ने कर दिया सड़क जाम
घटना की जानकारी मिलते ही राजनगर थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक की पहचान लखन कुमार के रूप में हुई है, जो आधार कार्ड के अनुसार जमशेदपुर के बारीडीह बागुनहा आदर्श नगर का निवासी था। अन्य दो मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें- Breaking : जन्मदिन पर सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट, आज बाबा बहुत याद आ रहे…
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क पर खड़े ट्रकों की अनियमितता पर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शेष मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
Highlights