Saraikela Double Murder : सरायकेला जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी की निर्मम तरीके से ब्लेड से गला काटकर हत्या कर दी है। इस डबल हत्याकांड से पूरा इलाका दहल गया है। घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Anuj Kanaujia Encounter : सरेंडर करो अंदर से गोली चली ढांय-ढांय, ऐसे मारा गया कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया…
Saraikela Double Murder : हत्या के बाद आरोपी पति फरार
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से एक ब्लेड बरामद किया है। फरार आरोपी का नाम सुकराम मुंडा बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस हत्या के पीछे का कारण क्या है पर अंदाजा जताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस के जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
Highlights