सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमनौर लूटकांड का किया खुलासा, 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
Highlights
सारण : सारण पुलिस द्वारा लूट और डकैती की योजना को विफल करते हुए कुल पांच कांडों का सफल खुलासा किया है। इसके तहत अमनौर बैंक लूटकांड के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी करते हुए गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम-औढ़ा गंडकी नदी के किनारे छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को अवैध हथियार, गोली और तीन मोटरसाइकिल के साथ के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पकड़कर कर रही है गहन पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर छापेमारी करते हुए दरियापुर थाना में लूटी गई अपाची मोटरसाइकिल, लूटी गई ब्रासलेट और गरखा थाना में लूटी गई मोटरसाइकिल, पर्स, मोबाइल और मुफस्सिल थाना में लूटी गई मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े : बेखौफ अपराधियों ने CSP संचालक को गोली मारी, दिनदहाड़े हत्या से पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट