Saraswati Residential School का मनाया गया वार्षिकोत्सव

Saraswati Residential School

पटना: शनिवार को पटना के श्रीचंद्र्पुर में स्थित सरस्वती रेसिडेंशियल स्कूल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार सिंह एवं मुख्य अतिथि अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मण्टु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। उसके बाद एक-से-बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

राम जी से पूछे जनक नन्दिनी तेरी ऊँगली पकड़ के चला, अप्सरा आली, कृष्ण की चेतावनी, द्रौपदी की व्यथा आदि कार्यक्रम ने विद्यालय परिसर में उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया तथा तालियों की गड़‌गड़ाहट से विद्यालय परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम की प्रस्तुति केशव सौम्या विष्णुकांत सागर, आशीष, जय राज, लक्ष्यवीर, खुशी रूचि पल्लवी, सोनम मान्या, परिणीता अनाया, अहाना सुहानी, सृष्टि, पायल, दिव्यांशी, अवनि, अमृतांश, वैष्णवी आदि बच्चों के द्वारा दी गई। इस अवसर पर बच्चों को उनकी विभिन्न प्रतिभाओं के लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मण्टु ने कहा कि शिक्षा ही किसी भी राष्ट्र के विकास का मूल आधार होता है। साथ ही विद्यालय के उपनिदेशक निखिल प्रकाश ने भी अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में ज्ञान कौशल की वृद्धि के साथ-साथ उनके संस्कार पक्ष पर भी समुचित बल दिया जाना चाहिए तभी समरस सुसमृद्ध एव उन्नत समाज का निर्माण संभव है। कार्यक्रम का संचालन यशराज, आदित्य उत्कर्षप्रकाश सृष्टि पल्लवी रौशनी एवं सौम्या ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उपप्राचार्य अचलेश मिश्रा ने किया तथा राष्ट्रगीत के साथ सभा की समाप्ति की गई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar

यह भी पढ़ें-   Patna में बड़ी लूट की घटना अंजाम देने की फ़िराक में था कुख्यात अजय राय, पहले ही मारा गया
Saraswati Residential School Saraswati Residential School Saraswati Residential School

Saraswati Residential School

Share with family and friends: